जिस बल्ले से जडेजा ने जिताया फाइनल, कहां गया वो? खुला राज...

Aajtak.in/Sports

1 June 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का ख‍िताब जिताने में रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही.

चेन्नई ने 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को परास्त किया.

जडेजा ने फाइनल मैच की आख‍िरी दो गेंदों पर 10 रन बनाए. 6 गेंदों पर 15 रन बनाने के अलावा सर जडेजा ने 1 विकेट भी झटका.

जडेजा ने जैसे ही मोहित शर्मा की गेंद पर विन‍िंग शॉट खेला, वह पेवेलियन की ओर दौड़ पड़े. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनको गोद में उठा लिया.

बहरहाल, सर जडेजा ने जिस बैट से आईपीएल में इतिहास रचा था, वो बैट उन्होंने अपनी ही टीम के ख‍िलाड़ी को गिफ्ट कर दिया.

जडेजा ने यह बैट ऑलराउंडर अजय मंडल को गिफ्ट किया है. मंडल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात की जानकारी दी.

अजय मंडल ने लिखा- उन्होंने ( जडेजा) बल्ला आशीर्वाद के रूप में दिया. मुझे जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला, इसके लिए सीएसके का बहुत-बहुत धन्यवाद.

अजय मंडल ने का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ, उन्होंने 2016 में छत्तीसगढ़ के लिए डेब्यू किया था. चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल किया था.

मंडल के पास घरेलू क्रिकेट में नंबर 8 पर एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा अधिकतम रन (241 नॉट आउट ) बनाने का रिकॉर्ड है. हालांकि, उनको आईपीएल में चेन्नई से खेलने का मौका नहीं मिल पाया. 

वहीं जडेजा ने इस आईपीएल के 16 मैचों में 190 रन बनाए और 20 विकेट हासिल किए.