'माही भाई आपके लिए कुछ भी', सर जडेजा का ये ट्वीट छू लेगा दिल

'माही भाई आपके लिए कुछ भी', सर जडेजा का ये ट्वीट छू लेगा दिल

Aajtak.in

30 May 2023

Getty, IPL and Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल का ख‍िताब जीता है. 

मैच के बाद धोनी ने कह दिया कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे.

चेन्नई ने फाइनल मुकाबले को धाकड़ अंदाज में जीता. इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो रवींद्र जडेजा बन गए. 

जडेजा ने मैच की आख‍िरी दो गेंदों पर 10 रन बनाए. 6 गेंदों पर 15 रन बनाने के अलावा सर जडेजा ने 1 विकेट भी झटका.

रवींद्र जडेजा ने जैसे ही मोहित शर्मा की गेंद पर विन‍िंग शॉट खेला, वह पेवेलियन की ओर दौड़ पड़े. उनकी खुशी देखने लायक थी.

जडेजा भागते-भागते चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गले लग गए. धोनी ने भी उनको गोद में उठा लिया.

धोनी और जडेजा का यह मिलन देख चेन्नई के कई फैन्स की आंखें नम हो गईं.

मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया, इसमें वह अपनी रिवाबा जडेजा के साथ नजर आ रहे हैं.

जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा- हमने यह सब केवल और केवल महेंद्र सिंह धोनी के लिए किया है... माही भाई आपके लिए तो कुछ भी. 

वहीं रवींद्र जडेजा ने इस जीत के बाद अपना इंस्टाग्राम का प्रोफाइल फोटो बदल ल‍िया. जीत के बाद जड्डू को माही ने गोद में उठाया था.

जडेजा ने आईपीएल 2023 के कुल 16 मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए.

वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने  7.56 की इकोनॉमी रेट और 21.55 के एवरेज से 20 विकेट हासिल किए.