'सर जडेजा' के फैन्स ने लिए मजे, पूछा- गिलास में क्या है श‍िकंजी-सोडा या...? 

25  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

भारत ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली है. 

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट बार‍िश के कारण प्रभावित रहा और ड्रॉ पर छूटा. 

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट बार‍िश के कारण प्रभावित रहा और ड्रॉ पर छूटा. 

सीरीज खत्म होने के बाद जडेजा ने कुछ Photos शेयर किए, इसमें वह ग्लास के साथ नजर आ रहे हैं. 

इसके बाद तो तो कई क्रिकेट फैन्स ने उनसे मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए सवालों की बौछार कर डाली. 

कुछ यूजर्स ने पूछा, 'ये क्या है जड्डू भाई... सोडा, श‍िकंजी, या पानी. वहीं कई फैन्स ने जडेजा पर हार्ट इमोजी बनाकर प्यार झलकाया. 

हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, ज‍िन्होंने जडेजा के बैग को लेकर भी तंज कसा. 

टेस्ट सीरीज के बाद जडेजा अब 27 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.