टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका को 41 रनों से हराकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ये कारनामा कर दिखाया.
वहीं रवींद्र जडेजा ने भारत की तरफ से इतिहास रच दिया. जडेजा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
सर जडेजा ने 10 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.इन 2 विकेटों की बदौलत ही उन्होंने नया इतिहास बना दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले जडेजा के 22 विकेट थे और वो इरफान पठान के बराबर थे. अब उनके नाम 24 विकेट हो चुके हैं.
वहीं एशिया कप में सबसे ज्यादा 30 विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं, जडेजा अब ये भी भी रिकॉर्ड इसी एशिया कप मे तोड़ सकते हैं.
इसके अलावा जडेजा अगले वनडे मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे, वो 181 मैच में 199 विकेट ले चुके हैं. वह 200 विकेट लेने से केवल एक विकेट पीछे हैं.
जड्डू के पीछे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वर्तमान भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 19 विकेट लिए हैं.
वहीं एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने 17, कपिल देव ने 15, आर अश्विन और अनिल कुंबले ने 14-14 विकेट लिए हैं.
वीरेंद्र सहवाग और प्रवीण कुमार ने 12-12 विकेट एशिया कप में लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 11 विकेट अब तक एशिया कप में झटक चुके हैं.