04 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मैथ्यूज एक बार फिर बेहद अजीब तरीके से आउट हुए हैं.
इसके बाद मैथ्यूज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मैथ्यूज हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए.
वर्ल्ड कप 2023 में मैथ्यूज को बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट किया था. तब वो इस तरह आउट होने वाले पहले प्लेयर बने थे.
मैथ्यूज ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले और इकलौते टेस्ट में शतक बनाते हुए 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद स्टम्प आउट हुए.
उनके आउट होने के तरीके को देख अब फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 102वें ओवर में हुई.
गेंदबाज कैस मोहम्मद की बाहर जाती हुई बॉल पर मैथ्यूद ललचा गए और उन्होंने स्वीप शॉट लगाया. बॉल बाउंड्री के पार भी चली गई थी.
मगर मैथ्यूज का बल्ला विकेट पर लग गया और वो हिट विकेट हो गए. मैथ्यूज ये शॉट खेल खुदपर यकीन नहीं कर पाए कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है.