21 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
क्या है क्रिकेट का डेविल्स नंबर, जिस स्कोर पर आउट हुईं स्मृति मंधाना?
Instagram/smriti_mandhana
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन किया है
Instagram/smriti_mandhana
मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके जमाए
Instagram/smriti_mandhana
यह मंधाना के टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी रही, लेकिन इसके साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया
Instagram/smriti_mandhana
मंधाना क्रिकेट जगत में डेविल्स नंबर कहे जाने वाले 87 के अंक पर जाकर आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं
Instagram/smriti_mandhana
क्रिकेट जगत में अंधविश्वास है कि 87 का स्कोर अपशगुन होता है, क्योंकि प्लेयर 13 रन से शतक बनाने से चूक जाता है
Instagram/smriti_mandhana
यही वजह है कि ओपनर स्मृति मंधाना ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं, जो इस डेविल्स नंबर पर आकर आउट हुई हैं
Instagram/smriti_mandhana
मगर मंधाना ने इस पारी के दम पर कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं, जिस कारण उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है
Instagram/smriti_mandhana
मंधाना साउथ अफ्रीका में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली भारतीय प्लेयर बन गईं
Instagram/smriti_mandhana
मंधाना T20I में सबसे ज्यादा 22 फिफ्टी जमाने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज बनीं
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी