21 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

क्या है क्रिकेट का डेविल्स नंबर, जिस स्कोर पर आउट हुईं स्मृति मंधाना?

Instagram/smriti_mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्‍मृति मंधाना ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 में धमाकेदार अंदाज में प्रदर्शन किया है

Instagram/smriti_mandhana

मंधाना ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके जमाए

Instagram/smriti_mandhana

यह मंधाना के टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट पारी रही, लेकिन इसके साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया

Instagram/smriti_mandhana

मंधाना क्रिकेट जगत में डेविल्स नंबर कहे जाने वाले 87 के अंक पर जाकर आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं

Instagram/smriti_mandhana

क्रिकेट जगत में अंधविश्वास है कि 87 का स्कोर अपशगुन होता है, क्योंकि प्लेयर 13 रन से शतक बनाने से चूक जाता है

Instagram/smriti_mandhana

यही वजह है कि ओपनर स्मृति मंधाना ऐसी पहली खिलाड़ी बन गईं हैं, जो इस डेविल्स नंबर पर आकर आउट हुई हैं

Instagram/smriti_mandhana

मगर मंधाना ने इस पारी के दम पर कई कीर्तिमान भी स्‍थापित किए हैं, जिस कारण उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है

Instagram/smriti_mandhana

मंधाना साउथ अफ्रीका में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाली भारतीय प्लेयर बन गईं

Instagram/smriti_mandhana

मंधाना T20I में सबसे ज्‍यादा 22 फिफ्टी जमाने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी महिला बल्‍लेबाज बनीं