लंका लीग में सांपों का अटैक! स्टार क्रिकेटर बाल-बाल बचा, VIDEO

लंका लीग में सांपों का अटैक! स्टार क्रिकेटर बाल-बाल बचा, VIDEO

Aajtak.in

13 अगस्त 2023

Credit: BCCI/SLC/LPL

श्रीलंका में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) का रोमांच जारी है.

लंका लीग में 12 अगस्त तक 16 मैच हुए. मगर इस दौरान टूर्नामेंट पर सांपों का अटैक जारी है.

15वें मैच में बी लव कैंडी ने जाफना किंग्स को 8 रनों से हराया. मैच के दौरान सांप मैदान पर घुस आया था. 

करीब 5 फीट लंबे सांप को मैदान पर देखकर फैन्स और खिलाड़ी डर गए. यह सांप स्टार प्लेयर इसुरु उडाना के बेहद करीब से निकला.

स्टार क्रिकेटर इसुरु उडाना फील्डिंग के दौरान सांप पर पैर रखने से बाल-बाल बच गए. सांप उन्हें काट भी सकता था.

सांप उडाना के बिल्कुल करीब से निकला. इसके बाद उस सांप को बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन स्क्रीन के पास भी देखा गया.

इस सीजन में दूसरी बार मैदान पर सांप घुसने की घटना हुई. इससे पहले 1 अगस्त को खेले गए गाले-दांबुला के बीच मैच में सांप घुसा था.