मैच के दौरान मैदान पर आया सांप, फिर बाउंड्री तक छोड़ने गए अंपायर, VIDEO

मैच के दौरान मैदान पर आया सांप, फिर बाउंड्री तक छोड़ने गए अंपायर, VIDEO

Aajtak.in

31 July 2023

Credit: BCCI/SLC/LPL

लंका प्रीमियर लीग 2023 में गॉल और दांबुला के बीच हुए मुकाबले के दौरान गजब नजारा देखने को मिला.

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दांबुला की पारी के पांचवें ओवर के दौरान एक सांप मैदान पर आ गया. उस समय शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे.

सांप को देखकर शाकिब अल हसन का रिएक्शन देखने लायक था. उधर फोर्थ अंपायर सांप को मैदान से बाहर भगाने में जुटे हुए थे.

क्रिकेट के खेल में कभी कभार ही ऐसा होता है जब सांप के मैदान पर आने के चलते खेल को रोकना पड़ा हो.

अक्टूबर 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में हुए मैच के दौरान भी सांप के आने के चलते कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा था.

इस मुकाबले की बात करें तो गॉल टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. जवाब में दांबुला ऑरा ने भी 180/7 रन स्कोर किए और मैच टाई हो गया.

फिर सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें गॉल टाइटन्स ने दांबुला ऑरा को मात दे दी.