09 March 2023
By: Aajtak Sports
WPL: गुजरात टीम को बड़ा झटका, कप्तान मूनी बाहर, इस स्टार को मिली कमान
Getty and Instagram/Sneh rana
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है
Getty and Instagram/Sneh rana
ऑस्ट्रेलियन प्लेयर और गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं
Getty and Instagram/Sneh rana
अब गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कमान स्टार भारतीय प्लेयर स्नेह राणा को सौंपी है
Getty and Instagram/Sneh rana
मूनी 4 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में बैटिंग करते हुए चोटिल हुई थीं
Getty and Instagram/Sneh rana
इसके बाद दो मैचों में स्नेह राणा ने ही कप्तानी की थी, जिसमें से एक मैच में जीत भी मिली
Getty and Instagram/Sneh rana
बेथ मूनी की जगह साउथ अफ्रीका की स्टार प्लेयर लॉरा वोलवार्ट को टीम में शामिल किया
Getty and Instagram/Sneh rana
गुजरात टीम का अगला मैच 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
Getty and Instagram/Sneh rana
29 साल की स्नेह राणा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो टीम को बैटिंग में भी मजबूती देती हैं
Getty and Instagram/Sneh rana
स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज हैं.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब