09 March 2023 By: Aajtak Sports

WPL: गुजरात टीम को बड़ा झटका, कप्तान मूनी बाहर, इस स्टार को मिली कमान

Getty and Instagram/Sneh rana

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है

Getty and Instagram/Sneh rana

ऑस्ट्रेलियन प्लेयर और गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं

Getty and Instagram/Sneh rana

अब गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कमान स्टार भारतीय प्लेयर स्नेह राणा को सौंपी है

Getty and Instagram/Sneh rana

मूनी 4 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में बैटिंग करते हुए चोटिल हुई थीं

Getty and Instagram/Sneh rana

इसके बाद दो मैचों में स्नेह राणा ने ही कप्तानी की थी, जिसमें से एक मैच में जीत भी मिली

Getty and Instagram/Sneh rana

बेथ मूनी की जगह साउथ अफ्रीका की स्टार प्लेयर लॉरा वोलवार्ट को टीम में शामिल किया

Getty and Instagram/Sneh rana

गुजरात टीम का अगला मैच 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Getty and Instagram/Sneh rana

29 साल की स्नेह राणा ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो टीम को बैटिंग में भी मजबूती देती हैं

Getty and Instagram/Sneh rana

स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 15वें नंबर पर काबिज हैं.