टेनिस प्लेयर रह चुकी है ये 'एडल्ट स्टार', 15 साल की उम्र में किया था कमाल

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: INSTAGRAM

सोफिया झुक उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही टेनिस से नाता तोड़ लिया था.

रूस की रहने वाली सोफिया झुक की जिंदगी यू-टर्न ले चुकी है. 23 साल की सोफिया अब 'एडल्ट स्टार' बन गई हैं.

सोफिया ने ओनली फैन्स पर अकाउंट बनाया हुआ है, जहां वह हॉट फोटोज शेयर करती हैं.

सोफिया ने टॉपलेस फोटोशूट कराया था, जिसके बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ.

सोफिया झुक ने साल 2014 में विम्बलडन के जूनियर कैटेगरी में महिला सिंगल्स का खिताब जीता था. तब सोफिया की उम्र महज 15 साल थी.

सोफिया ने इसके बाद कुछ सालों तक टेनिस में परचम लहराया. वह सिंगल्स रैंकिंग में 123वें नंबर तक भी पहुंचीं.

साल 2020 में सोफिया झुक ने चोट के चलते टेनिस को पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया.