पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने तीसरी शादी सना जावेद से की. 20 जनवरी को उन्होंने फोटोज शेयर किए.
फिर सानिया मिर्जा के परिवार की ओर से भी एक पोस्ट आया और कहा गया कि कपल का डायवोर्स कुछ महीने पहले हो चुका था.
वहीं सानिया के परिवार की ओर से जारी पोस्ट में शोएब को उनकी नई शादी के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं.
मलिक और सानिया ने 2010 में हैदराबाद में शादी की, जिसके बाद पाकिस्तान के सियालकोट में दोनों वलीमा समारोह हुआ.
वहीं शोएब ने सानिया मिर्जा और सना जावेद से पहले आयशा सिद्दीकी से भी शादी की थी.
इन सबके बीच सानिया मिर्जा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उनको उनके बेटे इजहान ने खास तोहफा दिया.
सानिया को इजहान ने बेहद स्टाइलिश क्रॉक्स शूज गिफ्ट किए. जो सानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया.
वहीं सानिया ने अपना भी एक फोटो शेयर किया, इसमें वो ग्रे ट्राउजर और ब्लू रंग की शर्ट में बेहद कॉन्फिडेंट दिखीं.