इन दो महिला गेंदबाजों ने बरपाया कहर... मिलकर पूरी टीम को समेट दिया

इन दो महिला गेंदबाजों ने बरपाया कहर... मिलकर पूरी टीम को समेट दिया

Aajtak.in

8 August 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

इस समय इंग्लैंड में महिलाओं का द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसका 10वां मैच रोमांचक रहा.

इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल ने शानदार खेल दिखाते हुए बर्मिंघम फोनिक्स को 5 विकेट से हराया.

इस मैच में मैनचेस्टर टीम की कप्तान सोफी एक्लेस्टोन और एफ मॉरिस ने गेंदबाजी में कहर बरपाया.

स्पिनर सोफी ने इस मैच में 20 गेंदें डाली, जिसमें 11 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

जबकि मॉरिस ने सिर्फ 16 ही गेंदें डाली थीं. मगर उन्होंने 11 रन देकर 5 अहम खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

मॉरिस द हंड्रेड टूर्नामेंट में इतने कम रन देकर 5 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज भी बन गई हैं

मैच में बर्मिंघम टीम 87 रनों पर सिमट गई. जवाब में मैनचेस्टर ने 5 विकेट गंवाकर 91 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.