'सॉरी काव्या मारन...' IPL में हार और रोने का वीडियो, जानिए फैन्स ने क्यों मांगी माफी?

28 May 2024

BCCI, PTI, Getty, Social Media

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खिताब जीत लिया है.

केकेआर ने रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया.

इस जीत के बाद केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना, बेटा आर्यन और पत्नी गौरी काफी खुश नजर आए.

जबकि हार के बाद हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन भावुक हो गईं. उनकी आंख से आंसू छलक पड़े. उनके रोने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ.

IPL में अपनी मुस्कान से फैन्स का दिल जीत लेने वाली काव्या का जब यह रोते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो उनके कई फैन्स उदास हो गए.

वीडियो...

कई यूजर्स ने काव्या के रोने पर मीम्स बनाए. मगर कुछ फैन्स ने हैदराबाद टीम की हार के बाद 'सॉरी काव्या मारन' लिखते हुए पोस्ट भी शेयर कीं.

कई यूजर्स तो ऐसे रहे जो केकेआर टीम के फैन्स थे, फिर भी उन्होंने काव्या से सॉरी कहा. 'सॉरी काव्या मारन' सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा.

फैन्स की पोस्ट...

फैन्स की पोस्ट...