पड़ोसन से प्यार, जब सौरव बचपन की दोस्त को दे बैठे दिल, ऐसे हुई शादी!

Aajtak.in/Sports

8  July 2023

Credit: Getty, Social Media

Happy Birhday Dada

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मद‍िन है. वह 51 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था.

वैसे सौरव गांगुली की लव स्टोरी बेहद कमाल की है, उनकी पत्नी डोना गांगुली उनके पड़ोस में ही रहती थीं. 

हालांकि, सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लव स्टोरी को मीडिया में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था. 

सौरव ने इस इंटरव्यू में अपनी लव मैरिज को लेकर कई बातें स्पष्ट कीं.

दादा बोले, उन्होंने भागकर शादी नहीं की थी. उनकी शादी 21 फरवरी 1997 को बेहद धूमधाम से प‍िताजी ने करवाई थी.

वह बोले-थोड़ी परेशानी हुई...पर‍िवार रूढ़िवादी था. उस समय तक किसी ने  पर‍िवार में लव मैरिज नहीं की थी. 

ऐसे में किसी की हिम्मत नहीं थी कि यह बोलना कि मैं उस लड़की से प्यार करता हूं. 

सौरव ने कहा, मेरे प‍िता (चंडीदास गांगुली) ने उस समय यही कहा कि तुम क्रिकेट पर फोकस करो, बाकी मैं संभाल लूंगा. 

वैसे सौरव की पत्नी डोना गांगुली पेशे से ओडिसी डांसर हैं. डोना और सौरव बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे.

डोना और सौरव की एक बेटी सना हैं. सना का जन्म साल 2001 में हुआ था.

सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, इनमें से 21 में भारत ने जीत हासिल की. वहीं 146 ODI में भी उन्होंने  कप्तानी की, इनमें 76 में जीत म‍िली.

गांगुली भारत के सबसे शानदार वनडे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 311 मैचों में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए. वहीं 100 विकेट भी लिए. 

टेस्ट में गांगुली ने 113 मैचों में 7,212 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल हैं. यहां उनके नाम  32 विकेट भी हैं.

वहीं सौरव ने आईपीएल में 2008-2012 के बीच 59 मैचों में 1349 रन बनाए. वह कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स की टीम से खेले थे.