24 JAN 2025
पूर्व क्रिकेटर और पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर से झगड़े को लेकर 'लल्लनटॉप' से बात की.
Credit: AFP, AP, PTI, Getty
इस दौरान मनोज तिवारी ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि अगर वो उनसे मिलें तो ये बात जरूर पूछूंगा कि मुझे शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर क्यों किया?
मनोज तिवारी ने इस इंटरव्यू में कहा कि गौतम गंभीर के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे. उन्होंने उनके साथ गाली गलौज की थी.
तिवारी ने कहा कि गंभीर अक्सर उन पर भड़क जाते थे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मैच में उन्होंने और गंभीर दोनों ने शतक जड़ा.
तिवारी बोले- ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उस फ्रेंडली गेम में मैंने 129 रन बनाए थे, और गंभीर ने 105 रन बनाए.
उस मैच में भी वो (गंभीर) भड़क गए, तब वह वॉशरूम में थे. तिवारी ने दावा किया कि वो पीछे से आ गए और भड़कने लगे.
बकौल तिवारी, गंभीर ने मुझसे KKR में खेलने के दौरान एक बार कहा तेरा एटीट्यूड नहीं चलेगा, तुझे ऐसा कर दूंगा कि तुझे कभी खिलाऊंगा नहीं.
इस पर तिवारी ने गंभीर से कहा- यार गौती भाई ये क्या बोल रहे हो? उस दौरान वसीम अकरम भी आ गए और माहौल को शांत किया. उस दिन शायद हाथापाई हो जाती.
क्या आईपीएल में खेलने के दौरान KKR के मालिक शाहरुख खान से कंप्लेन की नहीं की, इस पर मनोज तिवारी ने कहा- नहीं.
24 अक्टूबर 2015 को एक रणजी मैच हुआ, इस दौरान गंभीर स्लिप में खड़े थे. मनोज बोले- तब भी उन्होंने मां-बहन की गालियां दीं.
इस दौरान गंभीर ने तब मनोज तिवारी को धमकी दी कि- तू शाम को मिल मैं तुझे मारता हूं.
मनोज तिवारी ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि गंभीर ने तो सौरव गांगुली को भी नहीं बख्शा.
तिवारी ने दावा किया कि गंभीर उस समय बोले कि वो (गांगुली) अपना जैक लगा के (अपना सोर्स लगा के) आ गए थे, तू भी एकदम उसके पीछे है.