भारतीय टीम को अब एशिया कप खेलना है, जो 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा.
एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाना है.
यह बड़ा मुकाबला भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों ही टीमों का पलड़ा भारी दिख रहा है.
Credit: BCCI
यह बात पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी मानी है. उनके बयान से भारतीय फैन्स दुखी हो सकते हैं.
गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से कहा- मेरे लिए पसंदीदा चुनना बहुत मुश्किल है. दोनों ही टीम अच्छी हैं.
गांगुली बोले- निश्चित रूप से भारत एक बड़ी और अच्छी टीम है. दोनों में जो भी अच्छा खेलेगा, वही विजेता होगा.
गांगुली ने कहा- पाकिस्तान के पास शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे शानदार गेंदबाज हैं. देखते हैं मैच के दिन कौन अच्छा खेलता है.