By: Aajtak Sports

BCCI अध्यक्ष पद से हटने पर छलका सौरव गांगुली का दर्द

Photo: Instagram/souravganguly

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अभी BCCI अध्यक्ष हैं, लेकिन जल्द ही ये पद जाने वाला है

Photo: Instagram/souravganguly

BCCI अध्यक्ष पद का चुनावी दौर चल रहा है और 1983 वर्ल्ड कप विजेता रोजर बिन्नी दावेदार हैं

Photo: Instagram/souravganguly

इन्हीं सब अटकलों के बीच गांगुली ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी और अपना दर्द बयां किया

Photo: Instagram/souravganguly

इन्हीं सब अटकलों के बीच गांगुली ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी और अपना दर्द बयां किया

Photo: Instagram/souravganguly

गांगुली ने कहा- यह जीवन चक्र है. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. सबसे जरूरी खुद पर विश्वास रखना है.

Photo: Instagram/souravganguly

गांगुली ने कहा- आपको सबकुछ धीरे-धीरे करना होता है, सबकुछ जल्दी पाना मुमकिन नहीं होता है.

Photo: Instagram/souravganguly

सौरव गांगुली ने कहा- आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर नहीं बनते. ना ही नरेंद्र मोदी नहीं बनते हैं

Photo: Instagram/souravganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष के बाद क्या करेंगे गांगुली? इस पर कहा- मैं एक प्रशासक रहा हूं. कुछ और कर लूंगा.

Photo: Instagram/souravganguly

गांगुली 2019 से बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है.