Aajtak.in
Credit: Getty and BCCI
भारतीय टीम के युवा ओपनर 21 साल के यशस्वी जायसवाल के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए उनका सपोर्ट किया है.
गांगुली ने अजीत अगरकर की नई सेलेक्शन कमेटी को सलाह देते हुए कहा है कि यशस्वी को जरूर टीम में रखना.
गांगुली ने कहा- सेलेक्शन कमेटी को हर हाल में यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना चाहिए.
बता दें कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप अपने घर में ही खेलेगी. ऐसे में उसके पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है.
यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट 171 रन बनाए. वो बतौर ओपनर विदेश में डेब्यू शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने भी 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया था.
गांगुली ने टेलीग्राफ इंडिया से कहा- डेब्यू मैच में शतक बड़ी बात है. मैंने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि ये कितना स्पेशल है.
उन्होंने कहा- यशस्वी की तकनीक शानदार है. लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हमेशा से ही फायदेमंद रहा है. उनका चयन वर्ल्ड कप टीम में होना ही चाहिए.