16 JUL 2024
Credit: PTI, AFP, Getty, IPL
रिकी पोंटिंग को हटाने के बाद बाद दिल्ली कैपिटल्स सौरव गांगुली को अपना अगला हेड कोच नहीं बनाना चाहती.
इस आईपीएल टीम की डिमांड है कि वे गौतम गंभीर जैसे किसी व्यक्ति को अपनी टीम का हेड कोच बनाना चाहते हैं.
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान ने इस पद के लिए अपना नाम आगे बढ़ाया था, खुद दादा ने बंगाली दैनिक आजकल के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही.
गांगुली ने कहा, 'मैं क्यों नहीं? देखते हैं कि मैं ऐसा कर सकता हूं या नहीं, हमें दिल्ली में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल करने की जरूरत है.'
दादा ने कहा- मैं दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीका 20 टीम (प्रिटोरिया कैपिटल्स) के लिए इंग्लैंड के नए स्टार जेमी स्मिथ को लाना चाहता था.
गांगुली ने आगे कहा कि वह आने के लिए तैयार भी थे, लेकिन उस समय इंग्लैंड अपने भारत दौरे में व्यस्त रहेगा.
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली गांगुली को डायरेक्टर क्रिकेट और हेड कोच की दोहरी जिम्मेदारी देने के लिए उत्सुक नहीं है.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली दिल्ली के डायरेक्टर क्रिकेट हैं. डीसी की सहयोगी फ्रेंचाइजी, आईएलटी20 टीम दुबई कैपिटल्स और एसए टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स की देखरेख करते हैं.
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, 'गांगुली के पास पहले से ही बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, डायरेक्टर क्रिकेट के रूप में फ्रेंचाइजी के लिए कई चीजों की प्लानिंग करना शामिल है.'
सूत्र ने कहा, "टीम को एक बहुत ही अनुभवी कोच की जरूरत है जो बहुत आक्रामक तरीके से नजर रखे, जैसे गौतम गंभीर करते हैं, वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के खिलाड़ियों पर नजर रखते हैं.'