'हर कोई भूल गया कि...', रोहित शर्मा को लेकर गांगुली का बयान VIRAL

14 July 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty/ICC

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

ब्रिजटाउन में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया था.

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा बयान सामने आया है.

गांगुली ने कहा कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत का जश्न मनाया, लेकिन हर कोई यह भूल गया कि उन्होंने ही रोहित को भारतीय टीम का कप्तान बनाया था.

गांगुली ने एक बंगाली समाचार पत्र से कहा, 'जब मैंने रोहित को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी थी, तो सभी ने मेरी आलोचना की. अब जब भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है. मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था.'

गांगुली ने कहा, 'मैं अगले आईपीएल के लिए योजना बना रहा हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स जीते. मैं भारतीय को मुख्य कोच नियुक्त करने के बारे में प्रबंधन से बात करूंगा. मैं मुख्य कोच के तौर पर काम करना चाहता हूं.'

टी20 विश्व कप 2021 की समाप्ति के साथ ही विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने टी20 और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया. 

हालांकि तब विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कप्तानी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई वनडे और टी20 में अलग-अलग कप्तान के पक्ष में नहीं था. 

कुछ समय बाद विराट ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी. जिस वक्त यह सब घटनाक्रम हुआ था, उस वक्त बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली थे.