'आप ही सबसे बड़े विलेन थे', कोहली की तारीफ करने बुरी तरह ट्रोल हुए गांगुली
By Aaj tak
Credit: Getty/ Social Media
भारतीय टीम इन समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेल रही है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बना दिए हैं. जबकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप-5 प्लेयर फ्लॉप रहे. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए.
अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए. मगर इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ट्रोल होने लगे.
दरअसल, गांगुली WTC फाइनल में कमेंट्री कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए उनकी कप्तानी को रोहित से बेहतर बताया.
गांगुली ने कहा- रोहित को अपने गेंदबाजों को उसी तरह इस्तेमाल करना चाहिए, जिस तरह कोहली अपनी कप्तानी के दौरान करते थे.
एक यूजर्स लिखा, 'भूल गए जब कोहली को कप्तानी से हटाया था, तब आप ही सबसे बड़े विलेन थे.' बाकी फैन्स ने भी इसी तरह कमेंट किए.
बता दें कि 2021 के आखिर में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाया गया था. तब बीसीसीआई के अध्यक्ष गांगुली ही थे.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न