गांगुली के पीछे पड़े कोहली के फैन्स, बोले- केवल गिल की तारीफ, बड़प्पन दिखाओ...
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल में 21 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से शिकस्त दी.
इस हार के साथ ही RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. RCB फैन्स भी इस हार से निराश नजर आए.
RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का स्कोर खड़ा किया.
गुजरात ने लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रन ठोक दिए, इसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे.
शुभमन गिल की पारी की तारीफ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी की.
सौरव गांगुली ने एक ट्वीट में लिखा- हमारे देश ने क्या जबर्दस्त टैलेंट प्रोड्यूस किया है. वाह शुभमन गिल... लगातार दो शतक... क्या टैलेंट है.
दादा के इस ट्वीट के बाद कोहली के फैन्स उनके पीछे पड़ गए. उन्होंने कहा कि केवल शुभमन की तारीफ, विराट की तारीफ क्यों नहीं की?
सौरव को जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा- आप अपने ट्वीट में विराट कोहली का भी जिक्र कर सकते थे.
एक फैन ने लिखा- दादा थोड़ा बड़प्पन दिखाओ, आप हिन्दुस्तान क्रिकेट जगत के दादा हो... कोहली की भी तारीफ बनती है.
गांगुली ने इससे पहले सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ में भी ट्वीट में किया था.
कोहली ने आईपीएल के 14 मैचों में 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं.
विराट कोहली आईपीएल में 7000 प्लस रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 237 मैचों में 37.24 के एवरेज और 130.02 के स्ट्राइक रेट से अब तक 7263 रन बनाए हैं.
वहीं किंग कोहली ने फाफ डु प्लेसिस के साथ इस सीजन में 939 रनों की पार्टनरशिप की. इस तरह उन्होंने एबी डीविलयर्स के साथ 2016 में बनाए गए 939 रनों की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.