18 April 2023 By: Aajtak Sports

विराट-गांगुली के बीच जंग? दादा ने इस तरह लिया किंग कोहली से बदला

Getty and Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच एक अजब सी जंग देखने को मिल रही है

Getty and Social Media

इस जंग के दावों को हवा तब ज्यादा मिली, जब IPL 2023 के दौरान दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं

Getty and Social Media

बेंगलुरु और दिल्ली के मैच के दौरान कोहली और गांगुली ने एक-दूसरे को इग्नोर किया. हाथ भी नहीं मिलाया. 

Getty and Social Media

रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली ने इंस्टाग्राम पर गांगुली को अनफॉलो कर दिया. अब दादा ने भी इनका बदला लिया है

Getty and Social Media

गांगुली ने भी कोहली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. यह सारे दावे सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हैं

Getty and Social Media

दोनों के बीच जंग तब से शुरू हुई, जब गांगुली BCCI अध्यक्ष थे और कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे

Getty and Social Media

वर्ल्ड कप 2021 में कोहली ने टी20 से कप्तानी छोड़ दी थी. तब बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली थी

Getty and Social Media

गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. पर विराट ने इस बात को झूठा बता दिया था.

Getty and Social Media

गांगुली इस समय दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं, जबकि कोहली आरसीबी टीम के लिए खेल रहे हैं