'धोनी को 3 नंबर पर भेजा, मेरे लिए ओपन‍िंग छोड़ी', गांगुली की कहानी 

Aajtak.in/Sports

8  July 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

Happy Birhday Dada

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्मद‍िन है. वह 51 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 जुलाई 1972 को हुआ था.

सौरव गांगुली भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान इसलिए कहे जाते थे, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को लड़ना स‍िखाया. 

यह गांगुली का ही दौर था जब टीम इंडिया में दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक जैसे इलाकों से छोड़ टीम इंडिया में कई ख‍िलाड़ी आए. 

युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग जैसे ख‍िलाड़ी उनके दौर में ही पर‍िपक्व हुए.

एक पुराने वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने खुद माना कि सौरव गांगुली ने  उनके लिए ओपन‍िंग छोड़ दी थी. 

वहीं सहवाग ने यह कहा कि धोनी भी नंबर 3 पोजीशन पर सौरव गांगुली की वजह से खेले थे.

इसके बाद उन्होंने व‍िशाखापत्तनम में धोनी ने नंबर तीन पर आकर 148 की पारी खेली थी. यह बात तो एमएस धोनी: द अनटोल्ड में भी द‍िखाई गई है. 

सौरव गांगुली के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर #SouravGanguly और #HappyBirthdayDADA हैशटैग ट्रेंड हुआ. वहीं यह वीडियो भी वायरल हुआ. 

सौरव को उनके खेल की वजह से 'गॉड ऑफ ऑफसाइड' कहा गया. वहीं वो 'दादा', 'प्रिंस ऑफ कोलकाता', 'बंगाल टाइगर' के नाम से भी मशहूर हैं. 

गांगुली की कप्तानी में भारत 2003 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था, जहां टीम इंडिया उपविजेता रही.

2001 में ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16 मैचों के विजयी रथ को रोकने में गांगुली का अहम हाथ था, तब टीम के कप्तान वही थे.

पाकिस्तान में जाकर ODI (3-2) और टेस्ट सीरीज (2-1) जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान सौरव गांगुली रहे. उन्होंने 2004 में यह उपलब्धि हासिल की.

सच‍िन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपन‍िंग जोड़ी ने 136 पारियों में 6609 रन जोड़े. इस दौरान एवरेज 49.32 रहा. यह रिकॉर्ड आज भी सर्वाध‍िक है.

गांगुली वनडे में लगातार चार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 1997 के पेप्सी इंडिपेंडेंस कप में हासिल की.

सौरव ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, इनमें से 21 में भारत ने जीत हासिल की. वहीं 146 ODI में भी दादा ने कप्तानी की, इनमें 76 में जीत म‍िली.

गांगुली भारत के सबसे शानदार वनडे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 311 मैचों में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए. वहीं 100 विकेट भी लिए. 

वह अपने दौर में ODI में 9,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी थे. उन्होंने 236 पारियों में उपलब्धि हासिल की थी. अब ये र‍िकॉर्ड व‍िराट के नाम है. 

टेस्ट में गांगुली ने 113 मैचों में 7,212 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल हैं. यहां उनके 32 विकेट भी हैं.

सौरव गांगुली के पर‍िवार में पत्नी डोना गांगुली, बेटी सना गांगुली हैं. वहीं उनके भाई स्नेहशीष गांगुली भी क्रिकेटर रहे हैं.