ये हैं अफ्रीकी प्लेयर्स की खूबसूरत वाइफ

By: Aajtak Sports
Photo: Instagram

साउथ अफ्रीकी टीम इस वक्त भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है. 

Photo: Instagram

आईपीएल के वक्त से ही कई अफ्रीकी खिलाड़ी भारत में मौजूद हैं.

Photo: Instagram

अफ्रीकी खिलाड़ियों की वाइफ भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इन्हीं में से कुछ से मिलिए... 

Photo: Instagram

लारा वेन डुसेन अफ्रीकी प्लेयर रास्सी डुसेन की वाइफ हैं. वह आईपीएल के दौरान सुर्खियों में थीं.

Photo: Instagram

केशव महाराज की पार्टनर लेरिशा मुनसामी के इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोवर्स हैं.

Photo: Instagram

एडन मर्करम की वाइफ निकोल डैनिएल भी सोशल मीडिया क्वीन हैं, वह बेकिंग हाउस भी चलाती हैं.

Photo: Instagram

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एनरिक नॉर्किया की वाइफ मिचेला क्लेउ है.

Photo: Instagram

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें.