हार के बाद रोने लगीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, कीवी प्लेयर्स के भी छलके आंसू

21 OCT 2024

Credit: Getty/ICC

साउथ अफ्रीका को आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 32 रनों से हराया.

फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम की खिलाड़ी रो पड़ीं. ऑलराउंडर मारिजाने कैप का तो रो-रो कर बुरा हाल था.  

तजमिन ब्रिट्स भी फूट-फूटकर रो रही थीं. साउथ अफ्रीकी टीम के सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों को ढांढस बंधाया.

उधर चैम्पियन न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर भी खुशी के आंसू देखे गए.

न्यूजीलैंड ने पहली बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं लगातार दूसरा फाइनल खेल रही अफ्रीकी टीम का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया.

फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का टागेट मिला था, लेकिन वह 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी.