हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के छलके आंसू, भारतीय प्लेयर्स भी इमोशनल

2 FEB 2025

Credit: Getty/Star Sports/ICC

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया.

फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 83 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

देखें वीडियो

फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रो पड़ीं. 

साउथ अफ्रीकी टीम के सपोर्ट स्टाफ ने खिलाड़ियों को ढांढस बंधाया.

देखें वीडियो

उधर चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ी भी इमोशनल नजर आईं. बाद में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया.

भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी.

इस बार निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब जीता. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने लगातार सात मैच जीते.