क्लासेन ने की कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई, टूटते-टूटते बचा कपिल देव का वर्ल्ड रिकॉर्ड

16 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 164 रनों से शानदार जीत हासिल की.

सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन रहे. क्लासेन ने 83 गेंदों पर 174 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.

वनडे इंटरनेशनल में पांचवें या उससे निचले के क्रम पर बैटिंग करते हुए यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. क्लासेन यदि दो रन और बना लेते तो वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देते. कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1983 के वर्ल्ड कप में नाबाद 175 रन बनाए थे.

क्लासेन ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों में क्लासेन से ज्यादा सिक्स (किसी वनडे मैच में) एबी डिविलियर्स ही लगा पाए थे. एबी ने साल 2015 में विंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में 16 छक्के लगाए.

क्लासेन ने 57 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने साल 2013 में जयपुर वनडे में 52 गेंदों पर शतक जड़ा था.

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जाम्पा ने 113 रन खर्च किए. यह वनडे इंटरनेशनल की सबसे मंहगी गेंदबाजी रही. जाम्पा ने हमवतन मिक लुईस की बराबरी की. लुईस ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में इतने ही रन खर्च किए थे.

क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 92 गेंदों पर 222 रनों की साझेदारी की. यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की सबसे तेज डबल सेंचुरी पार्टनरशिप रही.

डेविड मिलर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. मिलर ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. मिलर-क्लासेन की तूफानी पारियों के चलते साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 416 रन बनाए.

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका वनडे में सबसे ज्यादा बार 400 रन का आंकड़ा छूने वाली टीम बन गई. इस मामले में साउथ अफ्रीका ने भारत का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने छह बार ये मुकाम हासिल किया था.