UBER में था डिलीवरी बॉय, अब वर्ल्ड कप में पलटकर रख दिया मैच  

18 OCT 2023 

Credit: Getty, ICC, Social Media 

वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 15 धर्मशाला में 17 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच खेला गया. 

इसमें अप्रत्याश‍ित तौर पर टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम 38 रनों से डच टीम से हार गई. 

वैसे नीदरलैंड्स की क्रिकेट टीम दक्ष‍िण अफ्रीका को भी टी20 वर्ल्ड कप में मात दे चुकी है. 

इस मैच में नीदरलैंड्स के पॉल वैन मीकेरेन ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए. 

मीकरेन ने अपने गेंदबाजी स्पेल में एडेन मार्करम और मार्को जानसेन दोनों को क्लीन बोल्ड किया. 

वैसे 27 साल के मीकरेन ने कभी उबर ईट्स में डिलीवरी बॉय के तौर पर भी काम किया है. 

उन्होंने इस बात का खुलासा खुद तब किया था जब 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दिया गया था. 

दरअसल, मीकरेन को तब पैसों के लिए और अपने पर‍िवार के लिए उबर ईट्स में ड‍िलीवरी बॉय का काम करना पड़ा था. 

मीकरेन अब तक 16 वनडे इंटरनेशनल में 20 विकेट और 58 टी20 इंटरनेशनल में 64 विकेट झटक चुके हैं.