इस इंटरनेशनल खिलाड़ी ने मचाया कोहराम... 43 गेंदों पर बनाए 193 रन

06 DEC 2023

Credit: ECN

स्पेन के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हमजा सलीम डार ने इतिहास रच दिया है.

हमजा ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

हमजा ने 43 गेंदों पर  नाबाद 193 रन बनाए, जिसमें 22 छक्के और 14 चौके शामिल रहे.  टी10 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का यह उच्चतम स्कोर रहा. 

हमजा सलीम डार ने इस दौरान पारी के नौवें ओवर में मुहम्मद वारिस को लगातार छह छक्के भी लगाए.

हमजा सलीम की इस शतकीय पारी की बदौलत कैटेलोनिया जगुआर ने 10 ओवरों में बिना विकेट खोए 257 रन बनाए.

जवाब में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम आठ विकेट पर 104 रन ही बना पाई और उसे 153 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हमजा ने गेंदबाजी करते हुए भी तीन विकेट लिए.

28 साल के हमजा सलीम डार ने स्पेन के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.58 की औसत से 283 रन बनाए हैं.