डिनर का ऑफर ठुकराना महिला एंकर को पड़ा भारी... छोड़नी पड़ी बांग्लादेश लीग

11 Feb 2025

आर्थिक तंगी से जूझ रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) लगातार विवादों बनी हुई है. खिलाड़ियों, स्टाफ और यहां तक की बस ड्राइवरों को भुगतान नहीं किए जाने का मामला हमेशा गर्माया रहता है.

Instagram/yesha_sagar

अब एक नया विवाद सामने आया है. इस बार भारतीय मूल की कैनेडियन स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर (Yesha Sagar) ने इस लीग को छोड़ दिया है.

सागर पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्हें लीग छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

येशा BPL 2025 में चटगांव किंग्स टीम के साथ जुड़ी हुई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनको कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए फ्रेंचाइजी मालिक समीर कादर चौधरी से कानूनी नोटिस मिला था.

चौधरी ने नोटिस में कहा, अनुबंध के अनुसार, येशा अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रही हैं और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद डिनर में शामिल नहीं हुईं.

'आपने प्रायोजकों का शूट और प्रमोशनल शाउट-आउट भी पूरा नहीं किया. आपकी अनुपस्थिति से फ्रेंचाइजी (चटगांव किंग्स) को वित्तीय और प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है.'

नोटिस का जवाब देने के बजाय, येशा सागर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया. यानी साफ है कि डिनर के लिए मना करना येशा को भारी पड़ा और लीग छोड़नी पड़ी.