खेल की दुनिया में बनाया नाम, अब 'फैंस' से मोटी कमाई!
ओनली फैंस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपना पर्सनल कंटेंट शेयर करते हैं. इसके बदले वे फैंस से एक निश्चित रकम लेते हैं.
खेल की दुनिया में कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस प्लेटफॉर्म के जरिए मोटी कमाई कर रही हैं. वे पर्सनल के अलावा इरॉटिक कंटेंट भी शेयर करते हैं.
साइट से कमाई करने वालों की फेहरिस्त में पहला नाम पूर्व फुटबॉलर मेडलीन राइट का आता है.
एक विवादित वीडियो के बाद मेडलीन को उनके क्लब चार्लटन एथलेटिक ने बर्खास्त कर दिया था.
इसके बाद मेडलीन ने ओनली फैंस पर अकाउंट बनाया. आज उनके 2.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
अमेरिकी मार्शल आर्ट प्लेयर पर्ल गोंजालेज ने अपना प्रीमियम कंटेंट वेबसाइट पर्ल्स पैराडाइज बनाया है.
इस वेबसाइट का मासिक चार्ज करीब 10 डॉलर है. हालांकि, पर्ल ने ओनली फैंस पर भी अकाउंट बनाया था.
पेग वैनजेंट भी पर्ल की तरह एक मार्शल आर्ट प्लेयर हैं. उन्होंने भी अपनी अलग वेबसाइट बनाई है.
ओनली फैंस से कमाई करने वाले स्पोर्ट्स हस्तियों में अमेरिकी गोल्फर पेग स्पिरिनेक का भी नाम शामिल है.
हालांकि, बाद में 28 साल की पेग ने दावा किया कि उन्होंने ओनली फैंस पर कोई अकाउंट नहीं बनाया है.
पेग की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से भी सुर्खियां बटोरती हैं.
रेनी ग्रेसी एक पूर्व रेसिंग ड्राइवर हैं. वह एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह भी ओनली फैंस के जरिए कमाई कर रही हैं.
प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर लिज कैंबेज ने लंदन ओलंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज जीता था.
पिछले साल खबर आई कि लिज ने ओनली फैंस जॉइन करने का फैसला किया है.
अमेरिकी जिम्नास्ट और इंस्टाग्राम स्टार एरिका फॉन्टेन के ओनली फैंस पर 40 हजार लाइक हैं.
23 साल की एरिका के इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स जबकि टिकटॉक पर 1 लाख फैंस हैं.
Pic Credit: ericaafontaine Instagram