28th December 2021

खेल की दुनिया में बनाया नाम, अब 'फैंस' से मोटी कमाई! 

ओनली फैंस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपना पर्सनल कंटेंट शेयर करते हैं. इसके बदले वे फैंस से एक निश्चित रकम लेते हैं. 

Pic Credit: Only Fans 

खेल की दुनिया में कई ऐसी हस्तियां हैं जो इस प्लेटफॉर्म के जरिए मोटी कमाई कर रही हैं. वे पर्सनल के अलावा इरॉटिक कंटेंट भी शेयर करते हैं.

Pic Credit: Only Fans 

 साइट से कमाई करने वालों की फेहरिस्त में पहला नाम पूर्व फुटबॉलर मेडलीन राइट का आता है. 

Pic Credit: madelene_wright Instagram

एक विवादित वीडियो के बाद मेडलीन को उनके क्लब चार्लटन एथलेटिक ने बर्खास्त कर दिया था. 

Pic Credit: madelene_wright Instagram

इसके बाद मेडलीन ने ओनली फैंस पर अकाउंट बनाया. आज उनके 2.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Pic Credit: madelene_wright Instagram

अमेरिकी मार्शल आर्ट प्लेयर पर्ल गोंजालेज ने अपना प्रीमियम कंटेंट वेबसाइट पर्ल्स पैराडाइज बनाया है. 

Pic Credit:pearlgonzalez Instagram

इस वेबसाइट का मासिक चार्ज करीब 10 डॉलर है. हालांकि, पर्ल ने ओनली फैंस पर भी अकाउंट बनाया था. 

Pic Credit:pearlgonzalez Instagram

पेग वैनजेंट भी पर्ल की तरह एक मार्शल आर्ट प्लेयर हैं. उन्होंने भी अपनी अलग वेबसाइट बनाई है.

Pic Credit: paigevanzant

ओनली फैंस से कमाई करने वाले स्पोर्ट्स हस्तियों में अमेरिकी गोल्फर पेग स्पिरिनेक का भी नाम शामिल है. 

Pic Credit: _paige.renee Instagram

हालांकि, बाद में 28 साल की पेग ने दावा किया कि उन्होंने ओनली फैंस पर कोई अकाउंट नहीं बनाया है. 

Pic Credit: _paige.renee Instagram

पेग की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से भी सुर्खियां बटोरती हैं.

Pic Credit: _paige.renee Instagram

रेनी ग्रेसी एक पूर्व रेसिंग ड्राइवर हैं. वह एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह भी ओनली फैंस के जरिए कमाई कर रही हैं. 

Pic Credit: therenee_gracie Instagram

प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर लिज कैंबेज ने लंदन ओलंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज जीता था. 

Pic Credit: ecambage Instagram

पिछले साल खबर आई कि लिज ने ओनली फैंस जॉइन करने का फैसला किया है.

Pic Credit: ecambage Instagram

अमेरिकी जिम्नास्ट और इंस्टाग्राम स्टार एरिका फॉन्टेन के ओनली फैंस पर 40 हजार लाइक हैं. 

Pic Credit: ericaafontaine Instagram

23 साल की एरिका के इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स जबकि टिकटॉक पर 1 लाख फैंस हैं. 

Pic Credit: ericaafontaine Instagram
खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More