खिलाड़ियों का काम है खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का गौरव बनना.
वे ऐसा करके देश को गर्व करने का मौका भी देते हैं.
Pic credit:brettlee_58इन सबके बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संन्यास के बाद फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
Pic credit:gavaskarsunilofficialमहान लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी फिल्मों में अपना करियर आजमा चुके हैं.
Pic credit: anil.kumbleवह अनुपम खेर और मंदिरा बेदी की फिल्म मीराबाई नॉट आउट में नजर आए थे.
Video credit: anil.kumbleसुनील गावस्कर भी नसरुद्दीन शाह की फिल्म मालामाल में भी नजर आए थे.
Pic credit:gavaskarsunilofficialअजय जडेजा खेल और पल पल दिल के पास जैसी फिल्मों में अदाकारी दिखा चुके हैं.
Pic credit:travelermaanइसके अलावा वे रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके हैं.
Pic credit:travelermaanऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2018 में अनइंडियन में काम किया था.
Pic credit:brettlee_58ब्रेट ली ने आशा भोसले और सुनिधि चौहान के साथ गाना भी गा चुके हैं.
Pic credit:brettlee_58श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के आरोपों चलते क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
Pic credit: sreesanthnair36जिसके बाद उन्होंने भी फ़िल्मी दुनिया में अपना लक आजमाया .
Pic credit: sreesanthnair36महान रेसलर दारा सिंह भी खेल से संन्यास लेने के बाद कई सारी फिल्मों में नजर आए थे.
Video credit: vindusingh