इस फिसड्डी टीम का ₹8.75 करोड़ का ख‍िलाड़ी IPL से OUT

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/AP/AFP/ Social Media

आईपीएल की फ‍िसड्डी टीम और प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक बड़ा झटका लगा है. 

टीम से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं, इस कारण वह इस आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.

हैदराबाद सनराइजर्स के ऑफिशि‍यल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी शेयर की गई. सुंदर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है.

वॉशिंगटन सुंदर ने इस आईपीएल में 7 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं बैटिंग में उनके बल्ले से महज 60 रन निकले. 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सुंदर को हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर वाश‍िंगटन सुंदर का एक वीडियो शेयर किया और लिखा- अलव‍िदा कहना मुश्क‍िल होता है. हमें उम्मीद है आप बहुत मजबूती से टीम में वापसी करोगे, वाशी.... वीडियो में वाश‍िंगटन की विदाई देख कई प्लेयर्स भावुक हो गए. 

वैसे सनराइजर्स हैदराबाद की हालत भी आईपीएल में बहुत खराब है. वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. हैदराबाद ने 7 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल 2 में जीत मिली है. 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आख‍िरी बार आईपीएल में चैम्पियन 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में बनी थी.