24 मार्च 2024
Getty, IPL & Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन सुर्खियों में आ गई हैं.
दरअसल, शनिवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हैदराबाद टीम को 4 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में हैदराबाद टीम को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. जबकि 5 विकेट बाकी थे.
हर्षित राणा की पहली बॉल पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का जमाया, तो स्टैंड में मौजूद काव्या मारन खुशी के मारे झूमने लगी थीं.
मगर तीसरी ही बॉल पर हर्षित ने विकेट लेकर केकेआर की वापसी कराई, तो कुछ समय पहले खुश दिखीं काव्या के चेहरे पर मायूसी छा गई.
फिर हर्षित ने ओवर की 5वीं बॉल पर दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने क्लासेन को आउट कर मैच केकेआर के नाम कर दिया.
इस तरह आखिरी ओवर की पहली पर खुश होने वाली काव्या मारन मैच खत्म होने के बाद भी हार के कारण निराश ही नजर आईं.
वीडियो...
वीडियो...