वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका... मैच विनर खिलाड़ी बाहर

26 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक करारा झटका लगा है. श्रीलंका ने मंगलवार को अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इस वर्ल्ड कप टीम से स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा को बाहर करना पड़ा है. हसारंगा को चोट के कारण बाहर करना पड़ा.

हसारंगा पिछले महीने लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वो एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे.

वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी ऑलराउंडर दासुन शनाका के हाथों में होगी. कुसल मेंडिस को उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

हसारंगा ने अपने दम पर वर्ल्ड कप क्वालिफायर में श्रीलंका को चैम्पियन बनाया था. तब उन्होंने 7 मैच में 22 विकेट लिए थे.

श्रीलंकाई टीम विश्व कप से पहले 29 सितंबर को बांग्लादेश और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

वर्ल्ड कप में वह अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को करेगी. इस दिन उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से दिल्ली में होगा.

वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका. रिजर्व: चमिका करुणारत्ने.