31 Mar 2024
Credit: Getty Images
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पारी में 531 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रीलंकाई पारी में एक भी शतक नहीं लगा. टेस्ट इतिहास में बिना किसी व्यक्तिगत शतक के यह किसी टीम की सबसे बड़ी टेस्ट पारी रही.
श्रीलंका के टॉप-सात बल्लेबाजों में से छह ने अर्धशतक बनाए, लेकिन कोई भी शतक नहीं बना पाया.
कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. उनके बाद कामिंदु मेंडिस दूसरे बेस्ट बल्लेबाज रहे, जो 92 रन पर नाबाद लौटे.
श्रीलंका ने भारतीय टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत ने साल 1976 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 524/9 रन बनाकर पारी घोषित की थी.
उस दौरान भारतीय टीम के छह बल्लेबाज अर्धशतक बनाने में तो सफल रहे, लेकिन शतकीय आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.