22 Aug 2024
Credit: Getty/ICC
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के पहले दिन (21 दिन) श्रीलंकाई बल्लेबाज मिलन रथनायके ने इतिहास रच दिया.
अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे रथनायके ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए.
रथनायके ने इस दौरान 135 गेंदों का सामना किया और 6 चौके के अलावा दो छक्के लगाए.
यह टेस्ट डेब्यू पर नंबर-9 बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर रहा. रथनायके ने भारत के बलविंदर सिंह संधू का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बलविंदर ने साल 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद (सिंध) टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था.
बलविंदर संधू ने तब भारत की पहली पारी में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए थे.
मुकाबले की बात करें तो मिलन रथनायके और धनंजया डिसिल्वा (74) की शानदार बैटिंग के दम पर श्रीलंका ने अपनी पहली इनिंग्स में 236 रन बनाए.
जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए.