पड़ोसी देश के क्रिकेटर पर ICC ने लगाया बैन, जानें क्यों हुआ एक्शन 

3 OCT 2024

Credit: Getty, AP, AFP 

श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के लिए एक साल का बैन लगाया गया है. 

ICC ने बुधवार को बताया कि कोड के उल्लंघन को स्वीकार करने के बाद वो छह महीने के लिए सस्पेंड रहेंगे. उन पर आरोप इंटरनेशनल क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग (LPL) से संबंधित हैं. 

प्रवीण पर आर्ट‍िकल 2.4.7 के तहत एक्शन हुआ है. इसमें ACU (एंटी करप्शन यून‍िट) द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है. 

इसके आगे बताया गया है- जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है /या सबूत हो सकता है या एंटी करप्शन कोड के तहत भ्रष्ट आचरण के सबूत की खोज का कारण हो सकता है. 

अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले वाले जयविक्रमा ने पांच टेस्ट, पांच वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं. 

श्रीलंका के लिए उनका आखिरी मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में था. 

लंका प्रीम‍ियर लीग 2021 में जयविक्रमा जाफना किंग्स की टीम का हिस्सा थे, जिसने अपना दूसरा खिताब जीता. 

उन्होंने तब उस सीजन में एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे, LPL 2024 में वह दांबुला सिक्सर्स के लिए खेले.