श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह आईपीएल भी खेल चुके हैं.
उन्होंने कोलंबो में सुबह खेल की भ्रष्टाचार जांच इकाई के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले तीन सप्ताह पहले अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी.
सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के मैचों में फिक्सिंग का आरोप है.
उन पर आरोप लगा कि उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए उकसाया.
सचित्रा सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे. टेस्ट में उनको एक भी सफलता नहीं मिली, वहीं वनडे में 53 और टी20 में 25 विकेट झटके थे.
साल 2013 में सचित्रा को आईपीएल में केकेआर ने 5 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था. उस सीजन में सचित्रा ने 8 मैचों में 9 विकेट झटके थे.