कोहली को पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले म‍िला बेशकीमती गिफ्ट

Aajtak.in/Sports

 10 SEP 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच आज (10 सितंबर) को एश‍िया कप का मैच है. 

मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा.

इस मैच से पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के जून‍ियर क्रिकेटर्स के साथ बातचीत की और उन्हें टिप्स दिए. 

विराट ने इन क्रिकेटर्स को अपना अनुभव बांटा, मैच में किस तरह प्रेशर को झेलना चाहिए. ये भी उन्होंने बताया

वहीं विराट कोहली को पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले श्रीलंका के एक क्रिकेटर ने बेशकीमती गिफ्ट दिया. 

इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. दरअसल, इस जून‍ियर क्रिकेटर ने उनको एक चांदी का बल्ला दिया. 

इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले प्रैक्ट‍िस कर रही थी, उस दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ हे. 

वीडियो में कोहली और भारतीय टीम मैदान पर प्रैक्टिस के बीच फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

इसी दौरान एक नन्हा कुत्ता प्लेयर्स मैदान पर आ जाता है और खिलाड़ियों को देखता है.

कोहली ने इसके बाद इस डॉगी के साथ फुटबॉल खेली. कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.