भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीसरा वनडे मैच हुआ.
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगाया.
इस मैच के दौरान एक जबरदस्त हादसा हुआ और श्रीलंकाई खिलाड़ियों की टक्कर हुई.
भारत की पारी के 43वें ओवर में जब विराट कोहली ने बाउंड्री मारी तो खिलाड़ियों में टक्कर हुई.
श्रीलंका के जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा बाउंड्री रोकने के चक्कर में आपस में भिड़ गए.
दोनों की टक्कर काफी भयंकर थी, उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया.
यह टक्कर कितनी खतरनाक थी इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एक खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया है.