सबसे खतरनाक गेंदबाज को लगता था सहवाग से डर, खुद ही खोला राज 

1 Oct 2023

By: Aaj Tak Sports Team

श्रीलंका के दिग्गज स्प‍िनर मुथैया मुरलीधरन ने अपनी बायोप‍िक मूवी '800' और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर आजतक से खास बातचीत की. 

Credit: Social Media

मुथैया मुरलीधरन ने कहा क‍ि वर्ल्ड कप में भारत को होम कंडीशन की वजह से मदद मिलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतने के चांस है. 

मुरली बोले इस बार इंग्लैंड भी अच्छा कर सकती है, लेकिन वह चाहेंगे कि उनका वतन श्रीलंका अच्छा खेले.  

1347 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने इस दौरान एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया. उन्होंने माना कि वीरेंद्र सहवाग बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज थे. 

वह गेंदबाज को मौका ही नहीं देते थे, यानी दुन‍िया को डराने वाले मुरलीधरन को भी सहवाग का खौफ था. 

वहीं सहवाग भी एक इंटरव्यू में यह बात मान चुके हैं मुरलीधरन को खेलने से उन्हें डर लगता था. 

मुरली ने इस खास बातचीत में कहा, धोनी जैसा कप्तान नहीं देखा, वह प्रेशर पर प्रेशर डाल देते थे. कभी खुद पर दवाब नहीं आने देते थे. 

वहीं युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में ना ल‍िये जाने पर मुरली ने कहा, टीम मैनेजमेंट को लगा होगा तभी शायद उनको नहीं लिया गया. 

मुरली ने कहा एक ही समय में 15 के 15 स्पिनर भी नहीं खिलाए जा सकते है, टीम इंडिया मजबूत है. 

मुरली ने कहा वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने अच्छा खेला, किस्मत भी उनके साथ थी जैसे 1996 में हमारे साथ थी. 

मुरलीधरन टेस्ट, वनडे और टी20 में म‍िलाकर सबसे ज्यादा 1347 व‍िकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

वहीं 133 टेस्ट मैच में मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं. 350 वनडे में उन्होंने 534 विकेट लिए थे. वहीं टी20 में उनके नाम 12 मैचों में 13 विकेट हैं. 

मुरलीधरन टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है.