आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.
लखनऊ में खेले गए इस मैच में बारिश का भी खलल पड़ा. श्रीलंकाई पारी के 33वें ओवर में बारिश आ गई.
उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 178 रन था. बारिश आने पर ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर मैदान पर दौड़े.
खास बात यह रही कि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर भी उनकी मदद करते दिखे.
इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर अपनी शानदार फील्डिंग के चलते भी काफी सुर्खियों में रहे.
वॉर्नर ने ओपनर पथुम निसंका और श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस के शानदार कैच लिए.
36 वर्षीय वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट, 153 वनडे और 99 टी20 मुकाबले खेले हैं.