पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में भी बरसेंगे इंद्रदेव! ऐसा रहेगा मौसम

14 सितंबर 2023

Credit: GETTy/AFP/AP

एश‍िया कप में आज (14 स‍ितंबर) पाक‍िस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर फोर मुकाबले में भ‍िड़ंत हैं. 

जो भी इस मैच को जीतेगा वह 17 सितंबर को फाइनल टीम इंडिया से खेलेगा खेलेगा. 

इस मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. वहीं मैच में बार‍िश की संभावना जताई गई है. 

मौसम वेबसाइट्स AccuWather के मुताब‍िक दोपहर 1 बजे से रात के 11 बजे तक बार‍िश की संभावना है. 

दोपहर एक बजे 49 प्रत‍िशत बार‍िश की संभावना है. वहीं दो बजे 54 फीसदी बार‍िश हो सकती है. 

मैच जब 3 शुरु होगा तब 31 फीसदी बार‍िश होने की आशंका व्यक्त की गई है. वहीं 4 बजे 49, 5 बजे 53 फीसदी बार‍िश हो सकती है. 

इसी तरह शाम को 6 से रात के 11 बजे तक भी बार‍िश की संभावना जताई गई है. 

इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं, ऐसे में पूरा मैच धुल गया तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. क्योंकि उसका नेट रन रेट अच्छा है. 

गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच विजेता तय करने के ल‍िए लिए कम से कम 20 ओवर का मैच होना जरूरी है.