Credit: Social Media/Getty
एशियन गेम्स इन दिनों चीन के हांगझोउ में खेले जा रहा हैं, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाल मचा रखा है
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला कल (25 सितंबर) श्रीलंका से होना है.
श्रीलंका ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम का सपना तोड़ा है. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
हाल ही में पुरुष एशिया कप में भी श्रीलंका ने ही पाकिस्तान को हराकर बाहर किया था. अब महिला टीम ने पाकिस्तान को रुलाया है.
इसके साथ ही पाकिस्तानी महिला टीम का एशियन गेम्स फाइनल में भारत से खेलने का सपना टूट गया. कुछ प्लेयर्स रोते भी दिखे.
सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 75 रन बनाए. जबकि श्रीलंका ने 16.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया.
भारतीय महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था. अब गोल्ड के लिए श्रीलंका से टक्कर होगी.