'खड़ा हो जा, डेंगू में 2 बार खेला हूं', युवराज ने गिल में भर द‍िया जोश 

13 OCT 2023 

Credit: AP, Getty, Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का ब्लॉकब्स्टर मुकाबला होगा. 

दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के दो-दो मैच जीतकर इस मुकाबले को खेलने उतरेंगी. पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीता है. 

दोनों ही टीमें ODI वर्ल्ड कप में 7 बार एक दूसरे से भ‍िड़ी हैं, लेकिन हर बार पाकिस्तान हारा है. 

इस मुकाबले में 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' शुभमन गिल खेलने उतरेंगे या नहीं, इस सवाल पर अभी भी बादल मंडरा रहे हैं. 

हालांकि, इस बारे में गिल के मेंटर कहे जाने वाले युवराज सिंह ने उनके खेलने पर एक टीवी चैनल से बात की. 

युवराज से पूछा गया शुभमन गिल से आपकी पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ मैच में खेलने को लेकर आपकी बात हुई? 

इस पर युवराज ने कहा, "मैंने उससे कहा खड़ा हो जा और खेल, मैं दो बार डेंगू में खेला हूं." 

युवी ने कहा, "मैंने गिल से कहा मैं खुद वर्ल्ड कप में तबीयत खराब होने के बाद खेला हूं. वर्ल्ड कप में पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ महत्वपूर्ण मैच है." 

स‍िक्सर किंग युवराज ने हालांकि यह भी माना कि डेंगू के बाद रिकवर होना आसान नहीं होता है. मेरा मानना है वह खुद भी मैच खेलना चाहेगा. 

वहीं शुभमन गिल 12 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंच गए थे, वहां उन्होंने भारत-पाक‍िस्तान के मैच से पहले प्रैक्ट‍िस भी की.