धनश्री संग 'खटपट' पर चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी...पोस्ट में खामोशी पर कही ये बात 

7 JAN 2025

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी न‍िजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Credit: Getty, Social Media

कहा जा रहा है कि चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक चहल और धनश्री काफी महीने से अलग रहे हैं.

दोनों के तलाक की अफवाहें हैं. युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी आज (7 जनवरी) शेयर की, जिससे इन अफवाहों को बल मिलता है.

चहल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में  लिखा- खामोशी एक गहन संगीत है, उन लोगों के लिए... शोर से ऊपर भी इसे सभी सुन सकते हैं. 

उन्होंने लिखा है महान दार्शनिक सुकरात के ये कथन हैं.

तलाक की अफवाहों के बीच चहल-धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी हटा दी थीं.

पूरे मामले को लेकर TOI ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. करीबी सूत्रों ने इस अखबार को बताया कि तलाक की अफवाहें सच हैं. 

सूत्रों ने कहा था, 'तलाक तय है. इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार किए जाने में बस कुछ ही समय बाकी है.'

हालांकि अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में जो भी बातें चल रही हैं, वो कयास ही हैं.

साल 2022 में भी दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आई थीं. तब धनश्री वर्मा ने 'चहल' सरनेम हटा लिया था. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने पोस्ट करके यह बताया था कि सबकुछ ठीक है.

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. 

चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.

चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.