8 FEB 2024
Credit: Getty, Instgram
आस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, मिचेल मार्श कोविड-19 वायरस पॉजिटव हो गए हैं. फिर भी वो खेलने के लिए तैयार हैं.
मिचेल ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान है. जब उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कंगारू टीम को झटका लगा.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है.
मार्श को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया- ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान मिच मार्श का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
पर वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल के अनुरूप, होबार्ट में विंडीज के खिलाफ खेलेंगे.
मार्श मैच के दौरान एक अलग ड्रेसिंग रूम का उपयोग करेंगे और मैदान पर रहते हुए दूरी बनाए रखेंगे.
हाल में ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, मोइजेस हेनरिक्स और यहां तक कि हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं.