Date: 01.02.2023 By: Aajtak Sports

यौन शोषण मामले में अरेस्ट हुआ प्लेयर, वाइफ ने मांगा तलाक

वाइफ ने मांगा तलाक

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर दानी अल्वेस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.

Photos: Instagram

यौन शोषण मामले में दानी अल्वेस को कुछ वक्त पहले गिरफ्तार किया गया था.

Photos: Instagram

इस मामले में उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो अब उनकी वाइफ ने तलाक मांगा है. 

Photos: Instagram

नाइटक्लब में यौन शोषण करने के जुर्म में दानी अल्वेस की गिरफ्तारी हुई थी.

Photos: Instagram

दानी की वाइफ जोआना सैंज़ ने अपने वकील के जरिए तलाक की अर्जी दाखिल की है.

Photos: Instagram

जोआना ने अब दानी से जेल में जाकर मुलाकात करना भी बंद कर दिया है. 

Photos: Instagram

Joana Sanz स्पेन के फेमस फैशन मॉडल हैं, उनकी दानी से 2017 में शादी हुई थी.

Photos: Instagram